मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने झज्जर के लडायन गांव में पहुंचे ,यहां पहुंचकर भी सीएम ने करीब साढ़े दस करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यस और उद्घाटन किया ,सीएम हुड्डा ये कहा कि सत्ता विकास का जरिया होता है ,जिसके माध्यम से जनता की सेवा की जाती है |
वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पीजीआई रोहतक के कार्यक्रम में भी बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। सीएम हुड्डा ने यहां एडवांसिस इन हैल्थ सांईसिंज प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्हो नें यहां न्यू आप्रेशन थियेटर और आईसीयू के भवन का शिलान्यास किया। इसके अलावा दो नए लैक्चर थियेटर और नए डिटोरियम का उद्घाटन किया। साथ ही रोहमैडकोल मैगजीन का विमोचन भी किया। इस मौके पर डॉक्टारों को संबोधित करते हुए उन्हो नें कहा कि पीजीआईएमएस में बने इस नए ओडिटोरियम को देखकर काफी खुशी हो रही है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस हैल्थ विश्वविद्यालय का नाम पूरे देश में प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनके साथ उनके बेटे और रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का प्रयास है कि पूरा प्रदेश दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करे।