पंचकूला के सैक्टर-5 के शिक्षा सदन के सामने अपनी मांगों को लेकर 27 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे कम्पयूटर टीचरों कि हालत बिगड़ने लगी है। आमरण अनशन पर बैठे 63 कम्पयूटर टीचरों में से तीन की हालत बिगड़ने के चलते उन्हें पंचकूला सैक्टर 6 के सामान्य अस्पताल में लाया गया जहां से जांच के बाद सभी टीचर वापस आ गए। शिक्षकों कि मांग है कि जब तक उन्हें शिक्षा विभाग के अधीन नही लिया जाता तब तक वह आमरण अनशन जारी रखेंगे। वहीं आमरण अनशन पर बैठे टीचरों कि रेगुलर मेडिकल जांच भी डॉक्टरों की ओर की जा रही है। वहीं टीचरों ने आरोप लगाया कि अभी तक उन्हें सरकार का कोई भी आला अधिकारी मिलने के लिए नही पहुंचा है।