गुडगाँव में आम आदमी पार्टी ने बैनर्स और पोस्टर्स के जरिए हमला बोला है। इन बैनर्स और पोस्टर्स में राव इन्द्रजीत पर पांच सवाल दागे गये हैं। सुबह लगाए गये इन पोस्टर्स को इंद्रजीत समर्थकों ने दोपहर होते होते फाड़ भी दिया। बैनर्स में राव इंद्रजीत सिंह पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त तक का आरोप लगाया गया है। साथ ही पूछा गया है कि 60 साल से आपका परिवार सत्ता में रहा। इस दौरान उन्होंने गुड़गाँव में विकास के लिए क्या किया? कांग्रेस के भ्रष्टाचारों पर वो अब तक चुप क्यों रहे? पूछा गया है कि राव ने कांग्रेस क्यों छोड़ी? निजी स्वार्थ के लिए या जनता के लिए? साथ ही सवाल ये भी है कि विश्वस्तरीय होने के बावजूद गुडगाँव में मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं हैं?