मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भेदभाव का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा रविवार को रोहतक में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस मौके पर सुभाष बत्रा ने बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होनें मोदी को प्रधानमंत्री पद का सबसे बेहतर उम्मींदवार बताया। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि हजकां उनका घर है। सुभाष बत्रा के इस बयान के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी या हजकां का दामन थाम सकते हैं। हालांकि सुभाष बत्रा 23 मार्च को आगे की रणनीति का एलान करेंगे।