मिशन हरियाणा पर जुटी आम आदमी पार्टी में भी अब बगावत के सुर उठने लगे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में उम्मीदवारों के एलान के बाद आम आदमी पार्टी में कलह शुरु हो गई है. रोहतक में तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और रोहतक से पार्टी के उम्मीदवार नवीन जयहिंद, हिसार से उम्मीदवार युद्धवीर सिंह ख्यालिया, और सोनीपत से उम्मीदवार जय सिंह ठेकेदार को टिकट देने का विरोध किया साथ ही इनके टिकट काटे जाने की मांग की. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल पर भी निशाना साधा। विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं प्रत्याशियों के ना बदले जाने तक आंदोलन के जारी रहने की चेतावनी दी है. काबिलेगौर है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित किए गए कई उम्मीदवारों का विरोध पार्टी के कार्यकर्ता ही कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का ये विरोध केजरीवाल की सिरदर्दी को बढ़ा सकता है।

By admin