प्रदेशभर में पिछले तीन दिन हुई बारिश से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं ,जिनमें सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली गेहूं और सब्जी की फसलें हैं ,इसी बारिश के चलते घरौंडा के किसान गेंहू की फसलों में पानी भर जाने से खासे परेशान हैं ,किसानों का कहना है कि बारिश के कारण गेंहू की फसल में पानी भर गया है ,जिससे गेहूं की फसल काला तिल्ला बीमारी की चपेट में आने लगी है ,गेंहू के साथ-साथ टमाटर की फसलों को भी काफी नुक्सान हो रहा है , वहीं, उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण फसलों पर काफी प्रभाव पड़ा है ,लेकिन पोली हाउस में फसलों पर कोई नुकसान नहीं है ,साथ उन्होंने किसानों को हिदायत देते हुए कहा है कि वे बिना जानकारी के अपनी फसलों पर दवाईयों का छिड़काव ना करें।

By admin