हरियाणा टीएमसी का रोड शो आज सोनीपत से शुरु हो चुका है. सोनीपत में टीएमसी उत्तर भारत के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य डॉक्टर के. डी. सिंह पहुंचे… केडी सिंह के सोनीपत पहुंचने पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया… सोनीपत पहुंचने पर केडी सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता को भ्रष्टाचार और भय मुक्त सरकार देने के लिए कमर कस लेने को कहा… केडी सिंह कहा कि समाजसेवी अन्ना हजारे के पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी का समर्थन करने के बाद देशभर में टीएमसी का जनाधार और ज्यादा बढ़ा है… और लोकसभा चुनाव में टीएमसी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

By admin