हिसार से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने आज हिसार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ख्यालिया के निशाने पर कांग्रेस, बीजेपी, हजकां और इनेलो रहीं. ख्यालिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति में वंशवाद के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दूसरी सियासी पार्टियों पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। ख्यालिया ने हजकां और इनेलो के कार्यकर्ताओं में सेंधमारी की कोशिश भी की, ख्यालिया ने कहा कि हजकां और इनेलों दोनों ही पार्टियों में कार्यकर्ता का कोई भविष्य नहीं है, लिहाजा कार्यकर्ता ऐसी पार्टी को छोड़ें. आम आदमी पार्टी में ही उनकी उम्मीदवारी को लेकर उठ रहे विरोध के सुर को नकारते हुए ख्यालिया ने कहा कि उनके उपर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है, और अगर आरोप कोई साबित कर दें तो वो खुद ही उम्मीदवारी छोड़ देंगे.