रोड शो के तहत टीेएमसी उत्तर भारत के प्रभारी आज प्रदेश के कई जिलों में पहुंचे। इसी के तहत डॉ केडी सिंह करनाल पहुंचे यहां के डी सिंह ने पत्रकारों से मुखातिब हुए केडी सिंह ने एलान किया कि अगर सत्ता में आए तो करनाल को प्रदेश का सेंटर प्वाइंट बनाएंगे, यानि राजधानी बनाएंगे । अंबाला में पार्टी दफ्तर का उद्धघाट्न करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए केडी सिंह ने एक बार राज्य सरकार पर प्रदेश में पंजाबियों की अनदेखी का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी सत्ता में आई तो पंजाबियों के लिए भी आरक्षण की पालिसी लाएगी। केडी सिंह लोकसभा और प्रदेश में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर भी बोले. केडी सिंह ने फिर कहा कि टीएमसी प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों और सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।