कोसली-भाकली नामकरण विवाद को लेकर ग्रामीणों में आखिर स्थिति पत्थराव और लाठियों तक पहुंच गई… और दोनों गांव के लोगों के बीच कई घंटो तक हुये पत्थराव में जहां महाबीर नाम के एक बुजुर्ग की मौत हो गई… वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गये… जिनमें से 3 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेवाड़ी रेफर कर दिया गया है… इसके बाद परिजनों ने महावीर के शव की मांग की लेकिन पोस्टमार्टम के बाद भी जब शव परिजनों को नही सौंपा गया तो परिजनों ने रोष जताया। वहीं मौके पर मौजूद SDM और तहसीलदार ने इस विवाद पर सफाई पेश की। दरअसल, मंगलवार को कोसली के लोगों ने पंचायत कर फैसला लिया कि वे आज कोसली के सभी बाजार बंद रखेंगे… इसी के चलते कोसलीवासी आज सुबह इक्ट्ठे होकर बाजार बंद करवाने के लिए शांतिपूर्वक निकले… लेकिन, ये लोग जैसे ही बाजार में पहुंचे तो दोनों तरफ से पत्थराव शुरू हो गया… और लगातार तीन घन्टे तक दोनों गांवों के बीच में जमकर पथराव और लाठिया भांजी गईं… वहीं, दो घन्टे बीत जाने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाकर दोनों गावों के लोगों को खदेड़ा।