कांग्रेसी नेता और अंबाला शहर से विधायक विनोद शर्मा ने कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया है। विनोद शर्मा ने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है। दरअसल कुछ दिनों से ये कयास लगाये जा रहे थे कि विनोद शर्मा बीजेपी में शामिल होंगे लेकिन अभी उन्होनें ये खुलासा नहीं किया कि वो कौनसी पार्टी को ज्वाईन करने जा रहे हैं। हालांकि सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि विनोद शर्मा हजकां में शामिल हो सकते हैं और करनाल लोकसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि विनोद शर्मा पिछले चालीस साल से कांग्रेस में थे। केन्द्र में मंत्री भी रहे और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते थे। ये भी कहा जा रहा है कि जब कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को राज्यसभा में भेजा तो उसके बाद विनोद शर्मा कांग्रेस से नाराज चल रहे थे।

By admin