गुड़गांव में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं… ये एक बार फिर तब साबित हुआ जब एक बलात्कार पीड़ित जिला अदालत में आरोपी के खिलाफ के पहली गवाही देने आ रही थी… तो दो अज्ञात बाईकसवारों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी… पीड़िता के वकील ने बताया कि बलात्कार आरोपी गौरव बंसल ने पीड़िता को रास्ते में रोक कर जान से मारने की धमकी दी है… इतना ही नहीं बाईकसवारों ने पीड़िता और उसकी मामी के साथ हाथापाई भी की… पीड़िता ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी… लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे… फिलहाल पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है… बता दें कि गुड़गांव के खेड़की दौला इलाके में रहने वाली 24 साल युवती ने अपने ही रिश्तेदार गौरव बंसल पर 27 नवंबर 2013 को आरोप लगाया था… जिसका केस जिला अदालत में चल रहा है।