बारह मार्च को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस की एक रैली होने जा रही है. रैली को टीएमसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी, पार्टी के उत्तर भारत के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य डॉक्टर केडी सिंह, समाजसेवी अन्ना हजारे संबोधित करेंगे. इस रैली की कामयाबी को लेकर हरियाणा टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भी कमर कस ली है. बृहस्पतिवार को करनाल में हरियाणा टीएमसी की एक प्रदेश स्तरीय बैठक हुई, जिसमें रैली को लेकर पार्टी नेताओं की जिम्मेदारियां तय की गईं. पार्टी नेताओं ने कहा कि दिल्ली में होने जा रही इस रैली में हरियाणा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे और रैली को कामयाब बनाएंगे. इस मौके पर पार्टी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत काफी लोगों ने टीएमसी ज्वाइन की।

By admin