सिरसा में एक तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया। हादसा लालबत्ती चौक के पास हुआ। मृतक झारखंड का रहने वाला था और सिरसा में मजदूरी का काम करता था। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्राला चालक बाइक को करीब आधे किलोमिटर तक घसीटते हुए साथ ले गया। बाद में पुलिसकर्मी ने आरोपी ट्राला चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।