सोहना की भोंडसी जेल लगातार पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है… क्योंकि जेल और पुलिस प्रशासन के लिये जेल से मोबाईल फोन और सिम कार्ड जैसी चीजों का मिलना बड़ी चुनौती साबित हो रही है… आज फिर पुलिस को छापेमारी के दौरान तीन बैरक के बाथरूम में से तीन मोबाईल और दो सिम कार्ड मिले हैं… जांच अधिकारी के मुताबिक बेैरक नंबर एक, पांच और सात के बाथरूम में तीन मोबाईल फोन और दो सिम कार्ड पाये गये हैं… और अब मोबाईल के सिमों को ट्रेसिंग पर लगा कर पता लगाया जायेगा और कार्रवाई की जायेगी… फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कैदियों पर मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी है… बता दें कि भौंडसी जेल में जनवरी 2014 से लेकर अबतक 6 बार छापेमारी की जा चुकी है… और छापेमारी के दौरान इस जेल से मोबाईल, सिमकार्ड और चरसनुमा पदार्थ मिलता रहा है।