दिल्ली में आज बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने 52 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में ज्यादातर दक्षिण भारत के राज्यों की सीटों के लिए उम्मीददवारों की घोषणा की गई। इस लिस्ट में हरियाणा का नाम नहीं है। उधर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा का कहना है कि 11 या 12 मार्च को हरियाणा की सभी सीटों के लिए उम्मीबदवारों की घोषणा की जाएगी।