हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संपत सिंह आज हिसार में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिसार में उनका मुकाबला किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि राजनैतिक घरानों से होगा। संपत सिंह ने कहा कि एक ओर चौधरी देवी लाल का घराना होगा तो दूसरी ओर भजन लाल का। काबिलेगौर है कि ये तय माना जा रहा है कि बीजेपी ने हिसार सीट हजकां के लिए छोड़ी है और यहां से कुलदीप बिश्नोई का चुनाव लड़ना पक्का है तो वहीं दूसरी ओर ये भी तय माना जा रहा है कि हिसार से इनेलो दुष्यंत चौटाला को टिकट देगी।