सीपीएस धर्मवीर सिंह लगातार भिवानी महेंद्रगढ़ से लोकसभी टिकट की मांग कर रहे थे साथ ही अपनी जीत का दावा भी कर रहे थे। इसी बीच शनिवार शाम को कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट के मुताबिक मौजूदा सांसद श्रुति चौधरी को कांग्रेस का टिकट मिला है। एसे में धर्मवीर सिंह की आज भिवानी में होने वाली रैली काफी अहम हो सकती है। धर्मवीर सिंह अपने अगले राजनीतिक कदम की एलान इस रैली के जरिए कर सकते हैं।