रोहतक पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने सरकारी स्कूलों से कंप्यूटर चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 36 LCD और 9 CPU बरामद किए है। पुलिस ने इन आरोप कोर्ट में पेश किया.. जहां से इन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं डीएसपी शमशेर दहिया के मुताबित गिरोह ने रोहतक, सोनीपत और झज्जर जिले के कई सरकारी स्कलों कम्प्यूटर चोरी करने की बात कबूली है.. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रोहतक जिले में कंप्यूटर चोरी के 23 मामले दर्ज है.. जिनमें से इनकी गिरफ्तारी से 14 मामले सुलझ गए है।