पिछले कई दिनों से प्रदेश के सियासी गलियारों खबर हैं कि दिल्ली में इनेलो को फिर से एनडीए का हिस्सा बनाए जाने पर एक्सरसाइज चल रही है, और इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं, और शायद यहीं वजह है कि अभी ना तो बीजेपी अपने उम्मीदवार एलान करने की स्थिति में है और ना ही बीजेपी हजकां…..हांलाकि गठबंधन को लेकर अब बयानबाजी भी तेज हो गई है. हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन को अब खुले तौर पर नकार रहे हैं, वो ये कह रहे हैं प्रकाश सिंह बादल ने इनेलो को लेकर कवायद की थी, लेकिन प्रदेश में बीजेपी का पहले से ही हजकां के साथ गठबंधन है। रामबिलास शर्मा ने साफ कहा कि हजकां के साथ बीजेपी के गठबंधन को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है, ये गठबंधन ही चुनाव लड़ेगा।
उधर, इनेलो की ओर से भी अब बीजेपी से गठबंधन ना होने के बयान सामने आ रहे हैं. इनेलो के युवा नेता दुष्यंत चौटाला ने आज उचाना में बयान दिया कि इंडियन नेशनल लोकदल का किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा और वो अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी. साथ ही दुष्यंत ने कहा कि हिसार लोकसभा सीट से अजय चौटाला के परिवार का ही कोई सदस्य उम्मीदवार होगा. काबिलेगौर है कि ये तय माना जा रहा है कि हिसार सीट से इनेलो के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ही होंगे

By admin