लोकायुक्त प्रीतमपाल का कहना है कि मध्य प्रदेश और कर्नाटक का लोकायुक्त हरियाणा से ज्यादा अच्छा है। रेवाड़ी में पत्रकारों से रूबरू हुए प्रीतम पाल ने कहा कि अपने अफसरों और नेताओं को बचाने के लिए प्रदेश सरकार लोकायुक्त की सिफारिशों को नहीं मानती है। लोकायुक्त प्रीतमपाल रेवाड़ी की जेलों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होनें कैदियों की समस्याएं सुनीं। इससे पहले भी प्रीतमपाल ने हरियाणा मे्ं लोकायुक्त को हरियाणा में कमजोर बताया था।