जगाधरी जेल से एक बार फिर कैदियों के बैरक से मोबाइल मिला है… हालांकि, मोबाइल में सिम तो नही था लेकिन इतना जरूर था कि ये मोबाइल अक्सर रात के समय में इस्तेमाल किया जाता रहा है… फिलहाल पुलिस ने नरेश नामक एक कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है… दरअसल, इस बार ये मोबाइल जेल प्रशासन को चैकिंग के दौरान सैल के रौशनदान से मिला है… जेल अधिकारियों के सख्ती से पूछताछ करने पर पता है कि ये मोबाइल नरेश नामक एक कैदी का था जो 2007 में हत्या के केस में जेल में बंद है… वहीं, जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट के बयान पर जगाधरी पुलिस ने कैदी नरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

By admin