बरवाला के ढाणी प्रेमनगर गांव के जलघर से एक महिला और उसकी चार बेटियों के शव मिले हैं। मृतका के पिता की शिकायत पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में मृतक के पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है… सीमा और उसकी चारों बेटियां 10 मार्च की रात से को घर से कहीं चली गई थी। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि सीमा की 35 साल थी… जबकि उसकी बड़ी बेटी सुनीता 12 साल, दूसरी बेटी मनीशा की उम्र 9 साल, तीसरी बेटी भारती की उम्र 6 साल और चौथी बेटी बिन्दु की उम्र डेढ़ साल थी…पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 306 के तहत महिला के पति, सास-ससुर और देवर-देवरानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।