रानियां के सुल्तानपुरियां गांव के लोगों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है… इतना ही नहीं, लोगों ने गांव के चारों तरफ चुनाव बाहिष्कार के पोस्टर और होर्डिंग भी लगा दिये हैं… घग्गर नदी के पानी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है जब तक उनके गांव में घग्गर नदी के पानी की व्यवस्था नहीं की जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा… इस धरने में रोजाना 100 लोग बैठेंगे… और इन लोगों ने पूरे गांव में डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाकर सभी को धरने की जानकारी दी… और कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वे मतदान ना करें… साथ ही गांव में किसी भी तरह का कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होने देंगे।