पूर्व मिस इंडिया और फिल्म एक्ट्रेस गुल पनाग ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहन ली, पार्टी ने भी उन्हें लगे हाथ तोहफा देते हुए चंडीगढ़ पर लोकसभा का टिकट थमा दिया. गुल पनाग चंडीगढ़ में ही पैदा हुई है और यहीं के केंद्रीय विद्यालय के साथ साथ पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही हैं. चंडीगढ़ में हांलाकि इस दौरान सवाल भी उठे की आम आदमी पार्टी अब खास आदमी पार्टी बनती जा रही है. क्योंकि इसमें अब सेलेब्रिटी की तादाद बढ़ती जा रही है।

By admin