करनाल के पाल नगर में रहने वाली एक महिला ने एसपी दफ्तर के बाहर नशीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। होश में आने बाद महिला ने बताया कि काछवा गांव के एक युवक पर छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। महिला के मुताबिक आरोपी युवक ने उससे दो लाख रुपये भी एंठ लिये.. और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। महिला के मुताबिक शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है।

By admin