करनाल में शनिवार शाम ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त सभी छात्र बोर्ड की दसवीं कक्षा का पेपर देकर वापिस अपने गांव समौरा लौट रहे थे। तभी इंद्री यमुनानगर रोड पर रम्बा मोड़ के पास अचानक एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद पीछे से आ रहे थ्री व्हीलर ने चारों छात्रों को कुचल दिया। आरोपी ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घायलों में से एक का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है जबकि दो को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By admin