सोनीपत के नांगल कलां गांव में एक किसान ने खुदकुशी कर ली, राजेंद्र नाम के इस साठ साल के किसान ने शुक्रवार को जहर खाया और शनिवार को उसकी मौत हो गई. किसान की मौत के बाद उनके परिजनों ने टीडीआई कंपनी के प्रबंधन और एक पुलिस हैडकांस्टेबल के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है. मृतक राजेंद्र के परिजनों के मुताबिक राजेंद्र अपनी जमीन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन रियल अस्टेट कंपनी टीडीआई के मालिक और पुलिस उन पर लगातार दबाव बना रहे थे, जिससे तंग आकर राजेंद्र ने खुदकुशी का कदम उठाया. बताया जाता है कि राजेंद्र की करीब ढाई एकड़ जमीन नेशनल हाइवे एक पर है जो टीडीआई सीटी के पास थी, और प्रबंधन उसे खरीदना चाहता था, लेकिन मृतक राजेंद्र अपनी जमीन को बेचने के लिए तैयार नहीं था।