हरियाणा बीजेपी में टिकट को लेकर घमासान शुरु हो गया है. शनिवार को बीजेपी हाईकमान ने सात सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया, उसके बाद पार्टी के जिन नेताओं की टिकट की चाहत पूरी नहीं हुई उन्होंने अब तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. सोनीपत से प्रदीप सांगवान ने बागी सुर निकालने शुरु कर दिए है। वहीं, रोहतक में भी ओम प्रकाश धनखड़ की उम्मीदवारी का जमकर विरोध हो रहा है. धनखड़ को टिकट दिए जाने से खफा पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोहतक में पार्टी कार्यालय पर जमकर विरोध किया, विरोध के दौरान स्थिति ये हो गई की कुर्सियां तक फेंकी गईं। काबिलेगौर है कि बीजेपी ने रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को टिकट दिया है। उधर रोहतक लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी ओपी धनखड़ ने कहा है कि वे पार्टी के बहुत पुराने और वफादार सिपाही रहे हैं और कोई कार्यकर्ता अगर नाराज है तो उसे मना लिया जाएगा। उधर सोनीपत लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमेश कौशिक ने कहा है कि उनको टिकट मिलने का विरोध करने वाले प्रदीप सांगवान उनके छोटे भाई है और उन्हे जल्द मना लिया जाएगा। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने कहा है कि जो टिकटें वितरित की गई है उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

By admin