पूर्व सीपीएस और सोहना से विधायक धर्मबीर सिंह और कालांवाली से विधायक चरणजीत सिंह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिसे विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने मंजूर कर लिया है। आपकों बता दें कि 9 मार्च को भिवानी की रैली में धर्मबीर सिंह ने सीपीएस की पद से इस्तीफा दे दिया था.. उसके बाद 12 मार्च को धर्मबीर सिंह ने बीजेपी में शामिल हो गए थे। फिलहाल, धर्मबीर सिंह भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार है।