सोनीपत में हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया… साथ ही प्रदीप सांगवान के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया… और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा का पूतला फूंका… ये बीजेपी कार्यकर्ताओं सोनीपत सीट से लोकसभा उमीदवार रमेश कौशिक को टिकट दिये जाने का विरोध कर रहे थे… यहां प्रदर्शन करने के बाद ये बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली में बीजेपी के कार्यालय की ओर रवाना हो गये… और इन लोगों ने पार्टी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया । उम्मीद्वार को लेकर विरोध रोहतक में भी हो रहा है। नरेश मलिक के समर्थक ओमप्रकाश धनखड़ का विरोध कर रहे हैं। नरेश मलिक के समर्थकों ने आज प्रदेश बीजेपी अध्याक्ष रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका। हालांकि ए वन तहलका से खास बातचीत में नरेश मलिक ने कहा है कि वो बगावत नहीं करेंगे और अपने समर्थकों को मनाने की कोशिश करेंगे।

By admin