यमुनानगर में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है… और रेप का आरोप उन्हीं के किराएदार पर है… जो मौके से फरार हो गया… पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी चौदह साल की बेटी के साथ उन्हीं के किरायेदार ने दुष्कर्म किया जब सारा परिवार सो रहा था… उन्हें तब पता चला जब लड़की के चीखने की आवाज सुनाई दी… जब वे कमरे में पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गया… वहीं, पीड़िता के पिता ने ये भी बताया कि ये बेटी उसे करीब तेरह साल पहले रेलवे लाइनों पर लावारिस हालत में मिली… तब उसकी उम्र करीब डेढ़ साल थी… लेकिन इसका पालन-पोषण उसने अपनी दोनों सगी बेटियों से भी बढ़कर किया था… इसीलिए अब वो ये सदमा सहन नहीं कर पा रहा… इधर, पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।