सिरसा की चौधरी देवीलाल युनिवर्सिटी में बीए फाइनल की छात्राओं ने रिजल्ट खराब आने से खफा होकर जमकर बवाल काटा… साथ ही यूनीवर्सिटी के कंप्यूटर विभाग में तोड़फोड़ की… मामले की गंभीरता को देखते हुए यूनीवर्सिटी प्रशासन को पुलिस को भी बुलाना पड़ा… और रजिट्रार ने जब छात्राओं को दोबारा पेपर चैक करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ।