आचार संहिता के चलते प्रदेश में पुलिस हथियार जमा करवाने के आदेश दे चूकी है,लेकिन बुधवार तक बेरी मे कुल 200 हथियार ही जमा हुए है। पुलिस का कहना है कि बेरी में कुल 577 लाईसेन्स धारक है लेकिन आचार संहिता लगने के बाद भी लोग अपने हथियार जमा करवाने मे रूचि नही दिखा रहे है पुलिस का कहना है कि 21 मार्च तक लोग अपने लाईसेन्स जमा नही करवाते है तो धारा 188 के तहत कार्रवाही अमल मे लार्ई जाएगी।