चंद्रमोहन बिश्नोई ने करनाल में प्रैस कांफ्रेंस करके करनाल लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। चंद्रमोहन बिश्नोई ने खुद ही अपना नाम इस सीट से वापस ले लिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी के दबाव के कारण ये फैसला लिया है। वहीं इस मौके पर चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि उनके पिता भजन लाल की इच्छा थी कि करनाल सीट से कोई ब्राह्मण उम्मीदवार चुनाव लड़े। अपने पिता की इच्छा के लिए उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ली है। इससे एक दिन पहले ही कुलदीप बिश्नोई ने चंद्रमोहन बिश्नोई के करनाल लोकसभा से उम्मीदवार बनाने की घोषणी की गई थी।

By admin