बहुचर्चित जींद फर्जी एनकाउंटर मामले में अंबाला जिला कोर्ट ने दोषियों को करीब बीस साल बाद सजा सुनाई है। मामले में दोषी दो पुलिसवालों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जिन दो पुलिस वालों को सजा सुनाई गई है उनमें सीआईए इंस्पेक्टर नर सिंह और हेड कांस्टेबल रमेश कुमार का नाम शामिल है। दरअसल साल 1994 में इनामी बदमाश जितेंद्र पहल का एनकाउंटर हुआ था ,जो कि फर्जी था। जिसके बाद 1996 में सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। कोर्ट ने 18 मार्च को मामले में पूर्व डीजीपी लक्ष्मण दास, पूर्व पुलिस कप्तान वेद प्रकाश, कांस्टेबल सूबे सिंह और एएसआई मंगत राम को बरी कर दिया था। वहीं जितेंद्र पहल के परिजनों का कहना है कि अब वे बरी किए गए आरोपियों के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट जाएंगे।