हरियाणा भाजपा की ओर से करनाल लोकसभा सीट से अश्विनी चोपड़ा को टिकट मिला है । इसी के साथ हजकां भाजपा गठबंधन के प्रदेश की सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए है। इससे पहले हजकां प्रत्याशी चंद्रमोहन की ओर से करनाल सीट से टिकट लौटा दिए जाने के बाद भाजपा और हजकां ने गठबंधन के तहत इस सीट की सिरसा से अदला-बदली कर ली थी। बीजेपी ने हजकां के उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई का विरोध किया, चंद्रमोहन बिश्नोई ने ना सिर्फ टिकट वापस किया, बल्कि सीट भी बीजेपी को दे दी, लेकिन अब बीजेपी ने अश्वनि कुमार चोपड़ा उर्फ मिन्ना को चुनावी अखाड़े में उतारा है तो अब हजकां ने भी चोपड़ा का विरोध करना शुरु कर दिया है। हजकां नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिश्नोई ने ये सीट ब्राहम्ण समुदाय के लिए छोड़ी थी, लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया, उधर अश्विन चोपड़ा का विरोध बीजेपी में भी शुरु हो गया है।

By admin