बीजेपी के बागी नेता प्रदीप सांगवान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। सांगवान ने 22 मार्च को सोनीपत सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करने का एलान किया है। आपको बता दें कि सांगवान सोनीपत से बीजेपी का टिकट ना मिलने की वजह से नाराज हैं। बीजेपी ने सोनीपत से रमेश कौशिक को अपना उम्मीदवार बनाया है। सांगवान टिकट बंटवारे के बाद से ही अपनी नाराजगी जता रहे थे। अब उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने एवन तहलका हरियाणा से बातचीत में नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगने की भी बात कही है।

By admin