बीजेपी में टिकट पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोनीपत के बाद अब करनाल लोकसभा सीट से भी बीजेपी के उम्मीदवार अश्विनी कुमार चोपड़ा की उम्मीदवारी का विरोध शुरु हो गया है। शुक्रवार को चोपड़ा पानीपत पहुंचे तो कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए स्थानीय उम्मीदवार की मांग की। हांलाकि पार्टी के प्रदेश प्रभारी जगदीश मुखी ने साफ कहा कि लोकसभा का चुनाव देश में कोई भी कहीं से लड़ सकता है। मुखी ने चोपड़ा को अच्छा उम्मीदवार बताया। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा का भी कहना है कि बीजेपी ने करनाल लोकसभा सीट पर अश्वनी चोपड़ा को अपनी मान्यता के मुताबिक उतारा है।