आज फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने रोड शो किया… पार्टी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का स्वागत फूल-मालाएं पहनाकर किया… और उन्हें खुली जीप में सवार होकर सेक्टर- 37 से होते हुए सेक्टर- 28 और सेक्टर- 29 से होते हुए अनखीर और बड़खल गांव पहुंचे…. इसी दौरान केजरीवाल के कई लोगों ने अपनी नाराजगी जताते हुए केजरीवाल को काले झंडे भी दिखाये।