प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई ने इनेलो नेता अभय चौटाला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एलनाबाद में पत्रकारों से रूबरू हुए चंद्रमोहन बिश्नोतई ने अभय चौटाला को सीडी किंग तक कह डाला। इसके साथ ही उन्होंनें अगले विधानसभा चुनाव में अभय चौटाला के खिलाफ एलनाबाद से चुनाव लड़ने का एलान किया। चंद्रमोहन बिश्नोई ने अभय चौटाला पर आरोप लगाते हुए उनकी निजी जिंदगी पर सवाल खड़े किए और कहा कि अभय चौटाला ने अपनी पत्नी की हत्या करके रातों रात अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं अभय चौटाला ने इन आरोपों को लेकर चंद्रमोहन बिश्नोई कि खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की बात कही है।