मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अंबाला और कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे हैं। इसकी शुरूआत पंचकूला से हुई। इस दौरान सीएम हुड्डा ने इनेलो और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि चुनावों के बाद इनेलो का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। वहीं बीजेपी पर बोलते हुए सीएम हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने उधार लेकर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। सीएम पंचकूला के बाद रामगढ़, बरवाला होते हुए नारायणगढ़ पहुंचे।