मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का चुनावी रोड शो तीसरे दिन भी जारी रहा. तीसरे दिन मुख्यमंत्री हुड्डा ने रोहतक में चुनावी प्रचार किया और रोहतक संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार और अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा के लिए वोट मांगे. हुड्डा ने रोहतक संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत अपने विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी सांपला स्थित छोटूराम संग्रहालय से की. मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनावी सर्वों की रिपोर्ट को नकारते हुए कहा कि जब नतीजे आएंगे तो देखना प्रदेश की सभी दस सीटों पर कांग्रेस ही काबिज होगी।