हरियाणा प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाईल सीट बन चुकी गुडगांव लोकसभा सीट को कांग्रेस अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहती… इसी के चलते कल यानि 31 मार्च को साढे दस बजे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी राव धर्मपाल के समर्थन में नूंह में एक रैली को संबोधित करेंगी… सोनिया गांधी के दौरे को लेकर जिला प्रसाशन और पुलिस विभाग अभी से तैयारी में जुट गया है… रैली के करीब एक किलोमीटर एरिया को अभी से सील कर दिया गया है… सुरक्षा इतनी चाकचौबंध की जा रही है कि कोई परिंदा भी पर ना मार सके… वहीं, वाहनों की चैकिंग बढ़ा दी गई है… राज्य के परिवहन मंत्री आफताब अहमद का कहना है कि कांग्रेस ने पहले भी मेवात को बहुत कुछ दिया है और आगे भी मेवात के लोगों को सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से काफी उम्मीदें हैं।