इनेलो नेता अभय चौटाला एक बार फिर भाषा की मर्यादा भूलते दिखाई दिखे। अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। अभय चौटाला गुड़गांव से इनेलो प्रत्याशी जाकिर हुसैन के चुनाव प्रचार के लिए सोहना पहुंचे थे। अपने भाषण के दौरान अभय ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा। और सभी सीटों पर इनेलो के प्रत्याशी जीतेंगे।