हरियाणा में गोहाना के बाद नरेंद्र मोदी की अगली रैली के लिए स्थान फाइनल हो गया है. मोदी की प्रदेश में अगली रैली कुरुक्षेत्र की थानेसर अनाज मंडी में तीन अप्रैल को होगी. रविवार को हरियाणा बीजेपी चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल खट्टर रैली स्थल पहुंचे और निरीक्षण किया. काबिलेगौर है कि तीन अप्रैल को ही मोदी की गुड़गांव में भी रैली है