मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का चुनावी रोड शो रेवाड़ी में पहुंच गया है… ये रोड शो इस इलाके कई गांव का दौरा करते हुए बावल की ओर बढ़ेगा… इसी दौरान सीएम हुड्डा गुड़गांव लोक सभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राव धर्मपाल के लिए वोट की अपील करे रहे हैं। इससे पहले भी मुख्यमंत्री अपने रोड शो के तहत प्रदेश के कई हिस्सों से गुजरे…सीएम कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।