हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट घोषित होने में देरी हो सकती है… क्योंकि अध्यापक और स्कूल लेक्चर्स इन दोनों कक्षाओं के पेपरों के मार्किंग का बहिष्कार करने जा रहे हैं… ये अध्यापक छुट्टियों में मार्किंग का काम करवाने और डयूटी दे रहे अध्यापकों को गैर हाजिर दिखाने से परेशान हैं… जिसको लेकर यमुनानगर में अध्यापकों ने मार्किंग केंद्रों का बहिष्कार करके जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया… अध्यापकों का आरोप है कि एक तो विभाग ने उन्हें पेपरों की मार्किंग, इलेक्शन डयूटी समेत कई डयूटियां लगा रखी हैं… अध्यापकों का कहना है कि वो पांच अप्रैल से 14 अप्रैल तक हो रही विद्यालयों की छुटिटयों के दौरान पेपरों की चैकिंग नहीं करेगें।

By admin