हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को दादरी में हीरा चौक के पास एक जनसभा को संबोधित किया। यहां बिश्नोई ने भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह के समर्थन में वोट मांगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार सत्ता में आने पर प्रदेश के सबसे बड़े उपमंडल दादरी को पहली कलम से जिले का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता और विपक्ष के अनेक नेता या तो जेल में हैं या जेल जाने की तैयारी में हैं।