पंचकूला सीबीआई कोर्ट में कंबोपुरा पूर्व सरपंच मौत मामले में तीनों आरोपी औपी जैन, जिलेराम शर्मा और राजेंद्र शर्मा पेश हुए । आज कोर्ट में दो गवाह के बयानों को क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया । दोनों गवाह अपने बयानों पर अटल रहे । अब मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी।

By admin